loader

Media Coverages

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची के दीपाटोली स्तिथ Curesta Hospital पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची के दीपाटोली स्तिथ Curesta Hospital पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची के दीपाटोली स्तिथ Curesta Hospital पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने Curesta Health के neuro sciences के डायरेक्टर डॉ Sanjay Kumar से जानकारी लेते हुए ये भी आश्वासन दिया कि झारखंड में जल्द ही Neuro Rehabilitation सेंटर खोला जाएगा जिससे यहां के मरीजों को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े।

इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर भी कहा कि हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आ जाएं।

डॉ Sanjay Kumar ने बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि बिमल लकड़ा की हालत में हर दिन सुधार हो रहा है और अभी हमनें उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा है और 3 से 4 दिन में उन्हें डिसचार्ज भी किया जा सकता है।

वहीं डॉ संजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना करते हुए ये भी कहा कि हमारे सीएम स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हैं और साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य में जल्द ही Neuro Rehabilitation Centre खोलने की बात कही है।

Curesta Health के Managing Director Dr. Sanjay Kumar चुने गये Neurotrauma Society of India के President

Curesta Health के Managing Director Dr. Sanjay Kumar चुने गये Neurotrauma Society of India के President

Curesta Health के Managing Director Dr. Sanjay Kumar को Neurotrauma Society of India का President चुना गया है।

बता दें कि Dr. संजय कुमार ईस्टर्न इंडिया के पहले Neurosurgeon हैं जिन्हें ये उपलब्धि मिली है। Curesta Health की पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी साथ ही केक भी काटा। वहीं Dr. Sanjay Kumar ने इस मौके पर सभी का अभिनंदन व्यक्त किया और साथ ही ये भी कहा कि आने वाले वक्त में वो झारखंड और खास तौर पर रांची में ट्रॉमा सेंटर और नयी तकनीकों को लाने की कोशिश करेंगे, उन्होंने ये भी कहा कि मरीजों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना ही Curesta Health का लक्ष्य है।

Ranchi Birsa Munda Airport पर अब यात्रियों को मिलेगी 24X7 Medical सुविधा, Curesta Hospital ने शुरू किया Medical Emergency Room

Ranchi Birsa Munda Airport पर अब यात्रियों को मिलेगी 24X7 Medical सुविधा, Curesta Hospital ने शुरू किया Medical Emergency Room

भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में अब यात्रियों को आपात स्थिति में मेडिकल सहायता मिल सकेगी। आज Curesta Hospital समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले इस मेडिकल सहायता केंद्र का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने उद्घाटन किया। बता दें की इस मेडिकल इमरजेंसी रूम में सुबह से लेकर देर रात तक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी।

किसी भी यात्री को आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ने पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रांची एयरपोर्ट पर इस सुविधा का आरंभ होना, यहां प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों यात्रियों के लिए अच्छी पहल है। इस अवसर पर एयरपोर्ट के निदेशक श्री आर०आर० मौर्या, श्री मनोज सिंह, Curesta Health के चेयरमैन श्री अविनाश कुमार, Curesta Health के डायरेक्टर श्री सावन शिवेश, Curesta Health के MD डॉ० संजय कुमार, डॉ० मेजर रमेश दास, डॉ० अनुज, डॉ सना अंजुम हक़ सहित सभी मेडिकल स्टाफ और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।

झारखंड के राज्यपाल पहुंचे Curesta Hospital, इलाजरत पूर्व हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा की स्वास्थ्य की ली जानकारी

झारखंड के राज्यपाल पहुंचे Curesta Hospital, इलाजरत पूर्व हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा की स्वास्थ्य की ली जानकारी

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज दीपाटोली, राँची स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल पहुँचकर वहाँ भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वहाँ Curesta Hospital के MD डॉ संजय कुमार से बिमल लकड़ा के उपचार की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि बिमल विमल लकड़ा ने हॉकी के क्षेत्र में देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। सम्पूर्ण राज्यवासी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है। इस मौके पर Curesta Health के डायरेक्टर सावन शिवेश, Curesta Health के MD डॉक्टर संजय कुमार, न्यूरो सर्जन डॉक्टर पैट्रिक प्रबोध मिंज, डॉक्टर अनुज समेत सभी मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.

Book an Appointment Contact Us Find a Doctor Chat with us Quick call [TollFree]